श्री राम चन्द्र शुक्ल स्मारक शिक्षण एवं समाजोत्थान समिति

द्वारा संचालित

श्री राम चन्द्र शुक्ल स्मारक बालिका इंटर कॉलेज

निदेशक :
पवन कुमार शुक्ल (डब्लू शुक्ल )
ई-मेल :srcssgic1146.ashokpur@gmail.com
संपर्क : 9792993000
अशोकपुर, कटरा बाज़ार,
गोण्डा, उ प्र, २७११२२
9792994000
ई-मेल : info@srcsintercollege.com

प्रेस रिलीज

वर्तमान मे कोई सूचना नहीं है ।
वर्तमान मे कोई सूचना नहीं है ।

श्री राम चन्द्र शुक्ल स्मारक बालिका इंटर कॉलेज

किसी भी राष्ट्र के विकाश मे शिक्षा का महत्वपूर्ण योगदान होता है और इसमें भी सबसे महत्वपूर्ण है शिक्षित युवा शक्ति । शिक्षा व्यक्ति के व्यक्तित्व के साथ - साथ कुशलता एवं उनकी प्रतिभा का विकास भी करती है इसी विकास का वातावरण शिक्षा के माध्यम से विद्यालयों मे बनाया जाता है । आज देश मे जो समस्याएँ व्याप्त हैं उनको सिर्फ शिक्षा के द्वारा ही दूर किया जा सकता है । जब मैं यहाँ शिक्षा की बात करता हूँ तो उसमें अकेले शिक्षा ही नहीं उसके साथ कुशलता एवं व्यक्तित्व भी शामिल है। हमारी संस्था का मुख्य उद्देश्य यही है कि कोई शिक्षा के अभाव मे न रहे इसके लिए हमारी संस्था असहाय, अनाथ एवं आर्थिक रूप से बहुत कमजोर छात्रों को नि:शुल्क शिक्षण एवं प्रशिक्षण उपलब्ध कराती है ।इसमें साथ देने वाले हमारे संस्था के सदस्य धन्यवाद के पात्र हैं जो हमारे साथ इस अभियान मे संलग्न हैं ।


श्री नवल किशोर शुक्ल    

संस्थापक:    

श्री राम चन्द्र शुक्ल स्मारक शिक्षण एवं समाजोत्थान समिति, उ प्र    
श्री पवन कुमार शुक्ल    

निदेशक:    

श्री राम चन्द्र शुक्ल स्मारक बालिका इंटर कॉलेज, अशोकपुर    

Terms & Conditions
Contact to developer :phonel Whatsappl Email
© 2024|S S I T & Solutions| All Rights Reserved
S S I T a Branch of MK Paradise PVT. LTD